प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुनने के लिए नवोदय विद्यालय मल्हार के प्राचार्या ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं को किया मोटिवेशन
WEE NEWS BILASPUR। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम सुबह 11 बजे टाउन हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में हुआ । इसमें देशभर के छात्र शामिल हुए वही बिलासपुर जिले के आवासीय नवोदय विद्यालय मल्हार के छात्र छात्राओं 10 वी से 12 तक कि विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से सुने किस तरह से परीक्षा की तैयारी किया जाता है कैसे मोटिवेट होते है
नवोदय विद्यालय के प्राचार्या बेबी गिरिजा ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा के विषय में उन्होंने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा तनाव मुक्त परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री अपनी अमूल्य समय विद्यार्थियों के लिए निकालकर सवालों का जवाब देंगे। इसके लिए नवोदय विद्यालय के विद्यर्थियों प्राचार्या बेबी गिरिजा, उप प्राचार्या पी आर संकरी, एन पी नामदेव, सरोज पटेल, विपुल शर्मा, एच के सह यूस पटेल, यू के राठिया महेश मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव राजन, सुखराम भगत, गौरीशंकर सिंह जेम्स टोप्पो सुनीता देवी, सुमन सिंह सुमंती तिर्की, शिक्षक शिक्षिकाए , उपस्थित रहे
पीएम मोदी बोले- आज समस्या ये है कि हम कर्तव्यों का पालन नहीं करते
पीएम मोदी ने कहा, आज समस्या ये है कि हम कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए अधिकार के लिए उसको लड़ना पड़ता है. हमारे देश में किसी को अपने अधिकारों के लिए लड़ना न पड़े ये हमारा कर्तव्य है और उसका उपाय भी हमारा कर्तव्यों का पालन है. उसका एक साधारण सा मार्ग है कर्तव्य पर बल देना. अगर मैं अपने कर्तव्यों का पालन करता हूं, तो मतलब है कि मैं किसी के अधिकार की रक्षा करता हूं. फिर उसको कभी अधिकार की मांग के लिए निकलना ही नहीं पड़ेगा.
छात्रा संजना बंजारे ने कहा कि परीक्षा में चर्चा के पांचवी कड़ी पर जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से विद्यार्थियों को मोटिवेशन किया उससे किसी प्रकार का तनाव नही रहता है और हमे कैसे पढ़ाई करने चाहिए इस पर जानकारी मिली जिस तरह से कई विद्यर्थियों ने सवाल जवाब भी किया बहुत ही अच्छा लगा।
प्राचार्या बेबी गिरिजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने पांचवे कड़ी के उद्बोधन को सुनने के लिए प्रोजेक्टर लगाया गया और सभी विद्यार्थियों को सुनने का मौका मिला परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजन किया उसमें हर विद्यर्थियों को परीक्षा में कैसे अपने आप को तनाव से मुक्त रखना चाहिए साथ ही कैसे सफलता मिलेगा इसके बारे मे जानकारी दी गई
उप प्राचार्या पी आर संकरी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा को सुनने हमारे विद्यर्थियों में बड़ी उत्साह थी और जिस तरह से मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशन कर रहे थे उससे एक प्रेरणा मिली जैसे ही परीक्षा नजदीक आती है कई विद्यार्थियों में तनाव हो जाता है कि कैसे परीक्षा देंगे आज उस चर्चा हुई प्रधानमंत्री में इस पांचवे कड़ी में बहुत ही कुछ सीखने को मिला जिस तरह का कोई शंका रहता है उससे निवारण का हल मिलता है ।