बिना सूचना के गायब रहने पर कटनी जिले के 6 शिक्षकों से स्पटीकरण तलब
जबलपुर, 18 अप्रैल, 2022
कटनी जिले के शासकीय माध्यमिक शाला जरवाही में, 13 अप्रैल को जिला पंचायत की शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा के निरीक्षण के दौरान, बिना किसी सूचना के गायब मिले 6 शिक्षकों एवं भृत्य से डी.ई.ओ. कटनी ने तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
कटनी के जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को जिन शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है, उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौंध संकुल के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला जरवाही के शिक्षक शामिल हैं। डी.ई.ओ. ने शिक्षक सूर्यकांत तिवारी, प्राथमिक शिक्षक ब्रम्हानंद दुबे, प्रधानाध्यापक एन्थ्रेस खलको, माध्यमिक शिक्षक अन्ना लकड़ा एवं अलका कोरी सहित भृत्य राजू कोल से स्पटीकरण मांगा हैं। बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति को म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन माना गया है। संबंधितों से संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होने पर अवैतनिक करने की कार्यवाही की जायेगी। विदित हो कि जिला पंचायत कटनी के शिक्षा समिति के सभापति के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जरवाही स्कूल में शिक्षक व स्टाफ अनुपस्थित मिला था।
Tags
प्रशांत बाजपेई