आईपीएल का सट्टा का बाजार गर्म, गांव-गांव फैला सटोरियों का नेटवर्क, पुलिस उदासीन
सिहोरा
पुलिस प्रशासन की कार्यवाही शून्य होने के कारण गांधीग्राम, गोसलपुर क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा बाजार गर्म है। आईपीएल मैचों में अपने पसंदीदा टीमों पर शहरों के बाद अब गांवों व कस्बों में जमकर दाव लगाए जा रहे हैं। जैसे-जैसे आइपीएल का मैच परवान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सट्टा का बाजार भी गरम हो रहा है। सट्टा खेलने की लत से युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है। रोजाना हजारों रुपये जीत-हार, टास और चौके-छक्के पर लगाए जा रहे हैं। आइपीएल मैच से सट्टेबाजों की खूब चांदी कट रही है। लाखों रुपये का वारा-न्योरा हो रहा है। आइपीएल पर सजने वाला सट्टा बाजार में सबसे अधिक युवाओं की सहभागिता रही है। सट्टा का बाजार ऐसा है कि सौ और पचास रुपये से लेकर हजारों रुपये दाव पर लगाया जा रहा है। इसमें बिचौलिए भी हर रोज हजारों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
यहां यहां आईपीएल सटोरियों के अड्डे
गांधीग्राम से लेकर रामपुर बरनू तिराहा गोसलपुर तक बेधड़क चल रहा है आईपीएल सट्टा। जगह बदल बदल कर आईपीएल सट्टा खिलाते हैं सटोरिए, सट्टा खिलाने वाले सटोरिए जीते हैं लग्जरी लाइफ, बेशकीमती जमीन गाड़ियों ज्वेलरी और अच्छे खासे बैंक बैलेंस के मालिक है सटोरिए। गांधीग्राम से गोसलपुर तक फैला है सटोरियों का नेटवर्क, गांधीग्राम हाई स्कूल बरनू तिराहा और गोसलपुर बड़े अड्डे के रूप में विख्यात है आईपीएल सट्टा के लिए । रोज लाखों का सट्टा खेला जाता है आईपीएल की हर रन हर बॉल पर पूर्व में कुछ सटोरियों पर कार्यवाही हुई थी। मगर अब पुलिस की निष्क्रियता से आईपीएल सट्टा जोरों पर है, विगत कई महीनों से गोसलपुर थाना प्रभारी विहीन था। नए थाना प्रभारी का आईपीएस के रूप में पदभार ग्रहण करना लोगों के मन में उम्मीद जगाता है कि अब अपराध कम होंगे।
Tags
प्रशांत बाजपेई