अहिंसा परमो धर्म जियो और जीने दो का संदेश
महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर सकल जैन समाज ने निकाली वाहन रैली
सिहोरा
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती की पूर्व संध्या पर सकल जैन समाज सिहोरा-खितौला द्वारा बुधवार को विशाल दो पहिया वाहन रैली निकाली। दो पहिया वाहन रैली महावीर चौक स्थित श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगंबर जैन मंदिर महावीर चौक से प्रारंभ हुई। वाहन रैली काल भैरव चौक, झंडा बाजार, कटरा मोहल्ला, गढ़िया मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, शिव मंदिर बाबा ताल, खितौला बाजार, खितौला रेलवे फाटक, नृसिंह मंदिर, पहरेवा नाका होते हुए 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार में समाप्त हुई।
जिओ और जीने दो का संदेश
भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के संदेश देती वाहन रैली में जैन धर्मावलंबी भगवान महावीर की जय हो, जब तक सूरज चांद रहेगा भगवान महावीर स्वामी का नाम रहेगा जैसे उद्घोष करते चल रहे थे।
आज निकलेगी भव्य विमान शोभायात्रा
अहिंसा परमो धर्म जियो और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर गुरुवार को सिहोरा नगर में 1008 श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगंबर जैन मंदिर महावीर चौक से भगवान महावीर की भव्य विमान शोभायात्रा सुबह 8:00 बजे निकाली जाएगी।
Tags
प्रशांत बाजपेई