भक्तों की रक्षा करने भगवान लेते है अवतार- प्रपन्नाचार्य
मोहतरा में भागवत कथा
सिहोरा
भक्तों की रक्षा करने के लिए भगवान अवतार लेते है उक्ताशय के विचार ग्राम मोहतरा में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में परमपूज्य श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर व्यक्त किए उन्होंने कहा की कंश सहित अनेक पापीयों का उद्वार करने ही उन्होंने जन्म लिया । जैसे ही भगवान का जन्म हुआ सारा पंडाल हाथी घोडा पालकी जय कन्हैयालाल लाल की....नंद के आनंद भयो.... के नारो से गूंज उठा कथा के पूर्व श्रीमती गोकुल बाई शुक्ला, टूमन लाल,श्रीमती सत्यवती शुक्ला, नरेन्द्र गर्ग,समुंदरी शुक्ला,रुद्र कुमार, सावित्री शुक्ला, देवेन्द्र,कल्पना शुक्ला,छोटेलाल शुक्ला, प्रमिला शुक्ला आदि ने व्यास पीठ का पूजन किया।