मझौली में फलफूल रहा आईपीएल सट्टे का कारोबार
युवा आ रहे इसकी चपेट में, पुलिस जानकर भी बनी अनजान
मझौली
पाटन विधानसभा की मझोली तहसील जो इस समय रेत के अवैध खनन ,गाँजे की विक्री, अवैध शराब की विक्री,अवैध मुरम खनन ,इन सभी कामो में बहुत ही आगे चल रही है। शासन-प्रशासन जानकर भी अनजान बना बैठा है।
उसमें इन दिनों एक काम को वृद्धि हो गयी है और वह है आईपीएल सट्टे का, जो इस समय बड़े पैमाने पर मझोली नगर में खिलाया जा रहा है। इस आईपीएल सट्टे की लत में युवा बड़ी मात्रा में ग्रसित हो रहे है। परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा न ही कोई उचित कार्यवाही की जा रही है और न ही इस पर कोई रोक टोक लगाई जा रही है। दिनदहाड़े पुलिस थाने ले सामने से रेत के डम्फर बिना किसी रोक टोक के निकल रहे है। इससे यह साफ साबित होता है कि पुलिस की ओर से रेत माफियाओ को पूरा संरक्षण दिया जा रहा है। मझौली थाना प्रभारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है उनके द्वारा न ही अवैध काम कर रहे लोगो के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है।
इनका कहना
आईपीएल के सट्टे पर पुलिस की सतत निगाह है। जो भी व्यक्ति इस में लिप्त हैं उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। रेत के अवैध उत्खनन पर भी कार्यवाही की जा रही है।
भावना मरावी, एसडीओपी सिहोरा