हेमा विश्वकर्मा को 12 वीं बोर्ड मेरिट सूची में जगह बनाने पर विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ने दी बधाई, शाल श्रीफल देकर किया सम्मान।
बिलासपुर । बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में देवरीखुर्द उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा हेमा विश्वकर्मा को विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है देवरीखुर्द हाई स्कूल छात्रा हेमा विश्वकर्मा ने बारहवीं बोर्ड में 82.22% प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर पूरे देवरीखुर्द का नाम रोशन किया है। विधायक प्रतिनिधि वीपी सिंह ने इसे देवरीखुर्द का गौरव बताते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विधायक प्रतिनिधि ने दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ कामयाबी हासिल करने वाले देवरीखुर्द के सभी विद्यार्थियों को बधाई शुभकामनाएं दी। हेमा विश्वकर्मा के इस उपलब्धि पर उनके माता -पिता रामप्रवेश व माता चंदना देवी को विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह एवं शिक्षकगण सहित ग्रामवासियों ने भी खुशी जताते हुए बधाई दी है ।