सीता टंडन जांजगीर
जांजगीर । शक्ति समाचार छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज जाटा बहेराडीह मे प्रदेश के प्रथम किसान स्कूल का शुभारंभ किया एवं किसानों तथा ग्रामीणों को संबोधित किया इस अवसर पर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत युवा नेता सूरज चरणदास महंत दिनेश शर्मा ठाकुर गुलजार सिंह अधिवक्ता राकेश महंत साधेश्वर गवेल निरंजन सोनी मोहर दास महंत जिलाध्यक्ष पनिका समाज संतोष दास महंत शौकी दास महंत सहित सैकड़ों किसान ग्रामीण जन उपस्थित थे।