एमआरपी से अधिक दामो मे बिक रही शराब
जवाबदार अधिकारी बने बेपरवाह
गोसलपुर
सिहोरा तहसील अंतर्गत संचालित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान में आबकारी विभाग के नियमों की धज्जिया
उडाई जा रही है
तहसील अंतर्गत संचालित शराब दुकानों में शासन द्वारा मदिरा के निर्धारित दामो से अधिक दामों पर शराब बेची जा रही है
इस आशय की शिकायत पूर्व में भी आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई थी
परंतु वही स्थिति पुनः निर्मित हो गई है
शराब ठेकेदारों द्वारा मूल्य सूची भी प्रदर्शित नहीं की जा रही
अगर कोई ग्राहक नियम कानून की बात करता है तो शराब दुकान में बैठे गद्दीदार लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते है
ग्राम के हेमचंद असाटी नरेश तंतुवाय एडवोकेट राकेश पाठक गनपत सिंह चौहान रुपेंद्र सिंह ठाकुर अरुण पटेल
शुभम राजभर केशलाल पटैल
हरिशंकर पटेल ने आबकारी
अधिकारियों से ध्यान देने की मांग की है