नगरीय निकाय चुनाव : पहले ही दिन अभ्यर्थियों में दिखी फार्म लेने की होड़
सूचना प्रकाशन होने के साथ ही सिहोरा नगरपालिका के 10 वार्डों से उठे 16 फार्म
सिहोरा
नगरीय निकाय चुनाव निर्वाचन के लिए शनिवार को सूचना के प्रकाशन होने के साथ ही सिहोरा में फार्म लेने वालों की होड़ लग गई। पहले ही दिन 10 वार्डों से 16 फार्म अभ्यर्थियों ने लिए। मालूम रहे कि इस बार नगर पालिका और नगर परिषद में पार्षद में अध्यक्ष का चुनाव होना है। वैसे भी नगर पालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में पार्षद पद की टिकट पाने के लिए होड़ मची है। हालांकि दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेसी है अभी तक पार्षद पद के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। पहले ही दिन 16 फार्म अभ्यर्थियों द्वारा लिए जाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर सरगर्मी और बढ़ जाएगी।
इन वार्डों से अभ्यर्थियों ने लिए फार्म
सूचना प्रकाशन होने के पहले दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 2 से 1, वार्ड क्रमांक 3 से 1, वार्ड क्रमांक 4 से 3, वार्ड क्रमांक 5 से 1, वार्ड क्रमांक 6 से 1, वार्ड क्रमांक 10 से 2, वार्ड क्रमांक 11 से 1, वार्ड क्रमांक 12 से 2, वार्ड क्रमांक 13 से 2, वार्ड क्रमांक 15 से 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए।
भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेता चाह रहे पार्षद की टिकट
नगर पालिका सिहोरा का अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के कारण भाजपा और कांग्रेस के लिए परीक्षा से कम नहीं है। दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेता खासकर अनारक्षित वर्गों से पार्षद की टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। सूत्रों की माने तो पार्षद की टिकट के लिए कई बड़े नेता भोपाल में डटे हैं। अब देखना होगा कि किन कद्दावर नेताओं टिकट मिलती है और किसको निराशा।
18 वार्डों में यह है आरक्षण की स्थिति
वॉर्ड क्रमांक आरक्षण स्थिति
1. अजा मुक्त
2. अनारक्षित मुक्त
3. अनारक्षित महिला
4. अनारक्षित महिला
5. अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
6. अनारक्षित महिला
7. अनुसूचित जनजाति मुक्त
8. अनारक्षित महिला
9. अनुसूचित जनजाति महिला
10. अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11. अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
12. अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
13. अनारक्षित मुक्त
14. अनुसूचित जाति महिला
15. अनारक्षित मुक्त
16. अनारक्षित मुक्त
17. अनारक्षित मुक्त
18. अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
फैक्ट फाइल
कुल मतदाताओं की संख्या -33880
मतदान केंद्रों की संख्या - 42
18 जून को 3 बजे तक जमा होगे नाम निर्देशन पत्र -
नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका सिहोरा में पहले चरण में 6 जुलाई को मतदान होना है। नाम निर्देशन पत्र 18 जून को 3 बजे तक जमा होंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को 10:30 बजे की जाएगी। 22 जून को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची और चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा।