चुनावों में जमकर शराब की मांग पुलिस मुस्तैद चोरी छिपे हो रहा अबैध शराब का परिवहन आबकारी अमला बेपरवाह
सिहोरा
पुलिस थाना गोसलपुर के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ प्रत्याशियों द्वारा निष्पक्ष निर्भीक मतदान को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को प्रलोभन स्वरूप अवैध शराब का जाम पिलाया जाना शुरु हो गया है
उसी कड़ी में प्रत्याशियों द्वारा अवैध शराब का स्टॉक अपने-अपने में ठीहे मे करने की जुगत जमाई जा रही है
ज्ञात हो की पिछले कुछ पंचवर्षीय कार्यकाल से चुनावों में शराब का अधिक बोलबाला हो गया है जिस
कारण ठेको में महंगी शराब मिलने के कारण प्रत्याशी नकली सस्ती शराब मंगाकर स्टाक कर लेते हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस
प्रशासन द्वारा बहुत ही मुस्तैदी से शराब की अवैध तस्करी को रोकने हेतु टीम गठित कर सतत निगरानी की जा रही है इसके बावजूद भी शराब माफिया रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर नियमो को धता बताकर मांग के अनुसार ठिकानों मे
अवैध शराब पहुंचाने में सफल हो जाते है और आबकारी अमला बेपरवाह बना हुआ है