अनुपस्थिति पर 30 शिक्षकों के एक दिन का वेतन राजसात
जबलपुर
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिहोरा, मझौली, शहपुरा, कुंडम एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र के द्वारा औचक्क निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 30 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। किन्तु संबंधित शिक्षकों द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके परिणामस्वरूप अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन राजसात किया गया है। जिन शिक्षकों के एक दिन का वेतन राजसात किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं कविता सिंह व रिचा गौर माध्यमिक शाला गांधीग्राम, मिथलेश तिवारी, संध्या पाटकर, कामनी नेगा, सरोज जैन, रमेती केवट, माध्यमिक शाला कछपुरा, कमलेश साहू उ.मा.वि. इंद्राना, गीता सोनी व यशोदा धुर्वे प्रा.शाला चौखड़ा, राबिन जाट मा.शा. बारहा, दिनेश शुक्ला व निर्मला कुशवाहा शास. यूईजीएस पिपरिया टोला, रूप कुमार पटेल व सपना रजक शास. यूईजीएस मनकेड़ी टोला, रश्मिकुमार, आर.रबीन, संदीप बिलथरिया, चंद्रकांत थोयर मा.शा. ईपीएस सिलुआ, रामगोपाल दारामोगरे व ज्योति ठाकरे हाईस्कूल बैरागी, रोशनी कहार शास.ईपीएस परासिया, देवेन्द्र साहू व संतोष चौरसिया प्रा.शाला खैरी, अर्पुननिशा मा.शाला बैरागी, आभा चक्रवर्ती मा.शाला गांधीग्राम, निरपत धुर्वे व संदीप बगड़े मा.शाला बैरागी तथा जयप्रकाश मेहरा व पूजा तंतुवाय प्रा.शाला रामपुर हैं।