एसडीएम की फटकार के बाद किसानों को मिली खाद
मामला बेला सोसाइटी का तीस टन खाद का
गोसलपुर
सिहोरा तहसील के अंतर्गत संचालित बेला सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले लगभग आधा दर्जन गांव के किसानों के खाद के परमिट कट जाने के बावजूद भी बीस दिनो से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी जिससे उनके खेतों में लगी खरीब के सीजन में उगाई जाने वाली धान की फसल में
बुरा असर पड़ रहा था मजबूरी में किसानों को मार्केट से महंगे दामों में खाद खरीदनी पड़ रही थी मामले की शिकायत जब सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे को मिली उन्होंने कृषि विभाग सहकारिता विभाग विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर खाद पहुंचा कर तत्काल किसानों को खाद बांटने के निर्देश दिए एसडीएम के निर्देश पर बेला सोसाइटी के प्रबंधक मदन यादव विनोद पटेल के द्वारा सोमवार के दिन लगभग तीस किसानों को डीएपी खाद का वितरण किया गया जिससे किसानों के चेहरे में खुशी देखने को मिली