हाईवे पर मवेशियों की धमाचौकड़ी
गोसलपुर
बारिश का मौसम शुरू होते ही हर साल की तरह हाईवे में मवेशियों का जमघट देखने को मिलने लगा है शाम होते ही मवेशियों के झुंड हाईवे में आकर साफ-सुथरी सड़कों पर बैठ जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है इस संबंध में एनएचएआई विभाग द्वारा मवेशियों के झंडों को सड़कों से हटाने हेतु भले ही कर्मचारी तैनात किए गए हैं परंतु बरनू तिराहा स्टेशन तिराहा शंकर कॉलोनी कछपुरा जुझारी के हाईवे में अनेक जगहों पर चौपायो के झुंड देखने को मिलते हैं जिससे की हाईवे का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है रात के अंधेरे में वाहन चालकों को ये मवेशी नहीं दिख पाते जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं लोगों ने इस दिशा में एनएचएआई के अधिकारियों से ध्यान देने की मांग की है