गणना अभिकर्ताओं को दिया जायेगा हर चक्र का गणना पत्रक
जबलपुर
नगरीय निकाय के आम चुनाव की होने वाली मतगणना में प्रत्येक चरण के गणना परिणाम की प्रति उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ताओं को भी दी जायेगी। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये हैं तथा इन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा।