सावन की झड़ी के बीच निकली कांवर यात्रा
गली-गली गूंजे बोल बम के जयघोष
गोसलपुर
श्रावण मास के पवित्र मास के द्वितीय सोमवार को गोसलपुर नगर के सभी शिवालयों में प्रातः काल से जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा वहीं महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा भाव से शिवालयों में जलाभिषेक किया साथ ही मंदिरों में आयोजित रामचरित्र मानस में बढ़-चढ़कर रामचरितमानस का पाठन किया वही शाम के वक्त भजन कीर्तन भी संपन्न हुए
साथ ही नगर की कावड़ यात्रा समिति द्वारा हिरन नदी के घुघरी घाट से जल भरकर कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ जो कछपुरा शांतिनगर खिननी तिराहा गोसलपुर बसस्टैंड शंकरकालोनी स्टेशन तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन गोसलपुर में स्थित परमहंस स्वामी शिवदतजी महाराज के मंदिर में जलाभिषेक कर कांवर यात्रा का समापन
किया गया