सिहोरा नगर में कल निकाली जाएगी विशाल कावड़ यात्रा
नृसिंह मंदिर से सुबह 9 बजे होगी प्रारम्भ, श्री शिव मंदिर बाबाताल में भगवान महादेव के जलाभिषेक के साथ होगा समापन
सिहोरा
पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर सिहोरा नगर में विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। नृसिंह मंदिर खितौला सुबह 9:00 बजे कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी, जो सिहोरा-खितौला के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा दाल मंदिर में भगवान महादेव के जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी।
कावड़ यात्रा समिति के सदस्यों से हासिल जानकारी के मुताबिक कावड़ यात्रा हिरण नदी घाट से प्रारंभ होकर नृसिंह मंदिर, रेलवे फाटक, खितौला बाजार, खितौला तिराहा, बाबा ताल, हरदौल मंदिर, मैना कुआं, महावीर चौक, काल भैरव चौक, झंडा बाजार, आजाद चौक, गौरी तिराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए शिव मंदिर बाबा ताल सिहोरा पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं को मिलेगी निशुल्क कावड़, हिरण नदी के पवित्र जल से होगा भगवान महादेव का अभिषेक
कावड़ यात्रा को लेकर समिति द्वारा समस्त कावड़ियों के लिए मौके पर ही कावड़ की निशुल्क व्यवस्था की गई है। पवित्र हिरण नदी का जल कावड़ में लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालु भगवान महादेव (श्री शिव मंदिर बाबाताल सरकार) का जलाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही भगवान महादेव की भव्य महाआरती उतारी जाएगी। जिसके बाद कावड़ यात्रा का समापन होगा।