झंडा बाजार में शीघ्र चलेगा जेसीबी का पंजा
झंडा बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग
चुनाव के चलते रूक गयी थी कार्यवाही
गोसलपुर
सिहोरा तहसील के गोसलपुर कस्बे के साप्ताहिक बाजार में फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग पर विगत माह सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे ने खुद निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित कर निर्देश दे दिए थे परंतु अचानक आचार संहिता और चुनावी व्यस्तता के कारण उक्त कार्यवाही को टाल दिया गया था
अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की शीघ्र ही झंडा बाजार गोसलपुर का अतिक्रमण हटाया जावेगा ज्ञात हो की मौजा गोसलपुर पटवारी हल्का नंबर 19 के खसरा नंबर 355/1 के रकवे के ऊपर कस्बे का साप्ताहिक बाजार भरता है जहां पर लगभग एक सैकड़ा गांव के दुकानदार व खरीददार खरीदारी करने आते है परंतु देखते ही देखते व्यापारियों पूंजीपतियों द्वारा झंडा बाजार में अतिक्रमण की होड़ के चलते झंडा बाजार का मूल स्वरूप खत्म कर दिया गया यहां तक की बाजार लगने में परेशानी होने लगी वहीं वाहन पार्क करने तक के लिए जगह की कमी आने लगी लोग अपने पक्के मकान बनाकर सामने टीन का सेड लगाकर चबूतरा बनाकर लगातार अतिक्रमण करते ही जा रहे है
इस आशय की शिकायत अनेक लोगों द्वारा की गई वहीं दूसरी ओर लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया जिस पर अब कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है
अधिकारियों की माने तो शीघ्र ही झंडा बाजार गोसलपुर में जेसीबी का पंजा चलेगा