इनामी दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, पहलवान चन्दन और फैजान बने विजेता
घुलहाई अमावस्या के मौके पर जुझारी ग्राम के खेल मैदान में आयोजन
सिहोरा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घुलहाई अमावस्या के मौके पर जुझारी ग्राम के खेल मैदान में इनामी दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत
झंडा वंदन पूजन कर आयोजन प्रारंभ किया गया। उसके उपरांत अतिथियों द्वारा समाजसेवी स्वर्गीय प्रमोद कुमार यादव को श्रद्धांजलि दी गई और फिर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
दंगल में पनागर, जबलपुर, सिहोरा, कटनी, मझौली, मझगंवा एवं ग्रामीण क्षेत्र के पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजेता पहलवान चंदन पहलवान को 21 सौ रुपए एवं बड़ी शील्ड प्रदान की गई। गोसलपुर की फैजान ने भी शानदार प्रदर्शन किया 11 सौ रुपए एवं शील्ड प्रदान की गई।इनके अलावा सैकड़ों पहलवान क्षेत्र के सम्मानित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप दुबे पूर्व विधायक सिहोरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत, अनिल चौधरी, राजकुमार पटेल, राजा दुबे, सरपंच केशव चौबे, जितेंद्र पालीवाल, के.के दुबे, देवेन्द्र पटेल, मूरत सिंह माना सहित बडी संख्या में दंगल प्रेमी, क्षेत्रीयजन, जनप्रतिधि मौजूद थे। मंच संचालन राजा दुबे ने किया।