बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के पाली ग्राम स्थित भंवर गणेश मंदिर से गुरुवार की रात कलचुरी कालीन काले ग्रेनाइट की मूर्ति को तोड़कर चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने में पुलिस के हाथ अब भी खाली है चोरों को पकड़ने पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमो को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक टीम क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। दूसरी टीम आसपास गांवों के दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली पाई है उम्मीद जताई जा रही है की जल्द कोई सुराग मिले
मस्तूरी क्षेत्र के इटवा पाली में 10वीं शताब्दी की भंवर गणेशजी की ग्रेनाइट से बनी मूर्ति स्थापित है। सौ साल पहले से लोग यहां भगवान की पूजा अर्चना करते आए हैं। बाद में पाठक परिवार ने यहां मंदिर बनाया। 26 अगस्त की सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो सेवादार महेश केंवट घायल मिला। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। साथ ही उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था। सूचना के बाद एसएसपी पास्र्ल माथुर, ग्रामीण एएसपी समेत साइबर क्राइम, फारेंसिक की टीम जांच करने मौके पर पहुंची।