शासकीय स्कूल की बालसभा में पहुंचे एसडीएम
बच्चों से रूबरू हुए
जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया, बच्चों से प्रश्न पूछे और हंसाया भी
सिहोरा
शनिवार को एकीकृत शासकीय यशोदाबाई अग्र.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में प्राथमिक व माध्यमिक विभाग की कक्षा 1 से 8 तक की बालसभा में अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा आशीष पांडे, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, जनपद उपाध्यक्ष दिलीप पटेल जनपद पंचायत सिहोरा के साथ चलित बालसभा में पहुंचे।
अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा पांडे ने छात्रों से प्रश्न पूछे वा छात्रों को खूब हंसाया, साथ ही बच्चों को कहा कि अपने माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें और उनका सम्मान करें । उन्होंने कहा कि बालसभा से बच्चों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति के गुणों का विकास होता है। बच्चों में रचनात्मक और सृजनात्मक गुण विकसित होते हैं। जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री ने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम आशीष पांडे व अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं के 79 जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। शिक्षकों द्वारा जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एसडीएम का पुष्पहारो व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय की ओर से शिक्षकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से जर्जर वा क्षतिग्रस्त हो चुकी पुरानी बिल्डिंग को हटाने व उक्त स्थान पर छात्रों की बालसभा के लिए भवन तैयार करने की बात कही।
यह रहे उपस्थित
संकुल प्राचार्य श्रीमती शांति कुटार, जिला शिक्षा केंद्र एपीसी घनश्याम बर्मन, जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा से बीएसी बृजेश श्रीवास्तव, अरविंद ज्योतिषी, उदय राज त्रिपाठी, जयप्रकाश तिवारी, संतोष कोरी, आराधना यादव, रजनी महोबिया, आरती नायक, सरिता तिवारी, रमा पाठक, धनवंती जेसवानी, लीलावती उरमलिया, प्रिया कुशवाहा व लगभग 225 छात्र उपस्थित रहे। बाल सभा का कुशल संचालन व स्वागत वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश तिवारी ने किया।