13 विभागों की 33 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान : जनपद पंचायत सिहोरा की धरमपुरा और घुटना में आयोजित हुए शिविर, हितग्राहियों ने कराया पंजीयन
सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में प्रदेश के मुखिया के आवहन पर चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन की 13 विभागों की 33 हितग्राही मूलक योजनाओं को शामिल कर प्रक्रिया का सरलीकरण शिविर के माध्यम से आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के उद्देश्यसे आयोजित शिविर की कडी मे गोसलपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत धरमपुरा में आयोजित शिविर में सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया इस मौके पर सरपंच अनीता गोंटिया,
उपसरपंच पुरुषोत्तम साहू, पटवारी अमित कुररिया उपस्थित थे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत घुटना मे मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आयोजित हुआ। जिसमें लगभग 200 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ। जिसमें मुख्य रुप से तहसीलदार राकेश चौरसिया , सरपंच के.के दुबे, सचिव विनोद तिवारी, पटवारी सागर कोल्हापुरो एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे
इस मौके पर भाजपा नेता बड्डा साहू जागेश्वर साहू विनोद यादव शामिल थे। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है वही जनपद के अधिकारी व सिहोरा के प्रशासनिक अधिकारी गांव गांव पहुंचकर अभियान की समीक्षा कर रहे है।