आकाशीय बिजली का गिरा अंश, जनपद पंचायत सिहोरा के खराब हुए उपकरण
कई घरों के टीवी, बल्ब सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उड़े
सिहोरा
बुधवार शाम को हुई झमाझम बारिश और तेज तड़कन के बीच आकाशीय बिजली का एक अंश जनपद पंचायत सिहोरा की बिल्डिंग पर गिरा। जिसके कारण जनपद पंचायत सिहोरा के अलग-अलग कार्यालयों में लगे कंप्यूटर सहित अन्य बिजली उपकरण खराब हो गए। इसके अलावा घरों में लगे फ्रेश टीवी और बल्ब उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सिहोरा के कार्यालय के ऊपरी हिस्से में आकाशी बिजली का अंश तेज तड़कन के साथ शाम के वक्त गिरा। कार्यालय में लगे अधिकतर कंप्यूटर के स्विच और अन्य उपकरण तेज धड़कन के बीच खराब हो गए। कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों को उपकरण और कंप्यूटर खराब होने की जानकारी तब लगी जब गुरुवार को कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा सिहोरा तहसील कार्यालय के भी कई कंप्यूटर तड़पन के कारण खराब हो गए।
कई लोगों के घरों में भी हुआ नुकसान
तेज आकाशी बिजली की तड़पन के कारण कई घरों में टीवी, बल्ब के अलावा अन्य उपकरण खराब होने की भी जानकारी सामने आई है।