नेत्र जांच शिविर संपन्न
सिहोरा
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा गोसलपुर मे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया इस शिविर मे गोसलपुर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने इसका लाभ लिया लगभग ढाई सौ लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवायी और उसके पश्चात जो मरीज मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चिन्हित किये गये उन मरीजो को तत्काल चित्रकूट के लिए रवाना किया गया इस मौके पर शिविर प्रभारी धमेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा की संस्था का उद्देश्य गरीब लोगों का नि.शुल्क इलाज कराना है इस कार्यक्रम में ग्राम के कल्याण सिंह ठाकुर रमेश गुरु जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ग्राम के सरपंच गिरिजा जितेन्द्र पालीवाल पंच अमित परिहार नरेश पटैल महेश दाहिया तीरथ चक्रवर्ती राजेश त्रिपाठी शुभम चौधरी एवं ग्राम पंचायत की पूरी टीम का सहयोग रहा विदित हो की यह कार्यक्रम अब प्रत्येक माह की 16 तारीख को अनवरत रूप से ग्राम पंचायत प्रांगण गोसलपुर में रखा जावेगा