समिति की बैठक संपन्नअभूतपूर्व ढंग से मनाया जावेगा
स्थापना दिवस
गोसलपुर
जनसेवा समिति की आवश्यक बैठक गुरुवार को सुबह शंकर कॉलोनी स्थित कार्यालय में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत समाजसेवी जितेंद्र पालीवाल ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 8 अक्टूबर को समिति का स्थापना दिवस अभूतपूर्व ढंग से मनाया जावेगा एवं इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठो और भूतपूर्व सैनिकों के साथ जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जावेगा बैठक में और भी क्षेत्र की अन्य समस्यात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य अनिल चौधरी अशोक विश्ववकर्मा लटोरी साहू अमित सिंह परिहार एडवोकेट राकेश पाठक दीपक तिवारी मनीष पटैल कमल पटेल सुरेंद्र पाटसकर सुनील पटेल सोहन श्रीवास अरुण पटेल गनपत सिंह चौहान अनिल अग्रवाल दीपक पटेल गुलाब सिंह मरकाम धमेन्द्र जैन अनूप सोनी श्याम सिंह लोधी दीपक प्रीतवानी नरेश तंतुवाय अमन अग्रवाल अरविंद पटेल विकास यादव अभिषेक पटेल रितुराज दुबे हेमचंद असाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे