बाल सभा में एकीकृत माध्यमिक शाला धमकी पहुंची अपर कलेक्टर
प्राथमिक शाला मड़ई में देखी मां की बगिया
सिहोरा
विकासखंड सिहोरा के दौरे पर पहुंची अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे तहसीलदार राकेश चौरसिया संकुल केंद्र गांधीग्राम के अंतर्गत आने वाली एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला धमकी में कक्षा 1 से 8 तक के बालक बालिकाओं की चल रही बालसभा के बीच पहुंचे।उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे बेटी पढ़ाओ, बहु बचाओ व साक्षरता विषय पर चल रहे नाट्य मंचन को देखा साथ ही मध्यान्ह भोजन का अवलोकन कर बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
प्राथमिक शाला मड़ई में देखी मां की बगिया माध्यमिक शाला धमकी के उपरांत एडिशनल कलेक्टर एसडीएम व तहसीलदार शासकीय प्राथमिक शाला मड़ई पहुंचे। यहां पर शिक्षकों द्वारा तैयार की गई मां की बगिया को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने देखा कि मां की बगिया में पालक वा लाल भाजी, बैंगन वा लाल टमाटर लगे हुए है। उन्होंने शिक्षकों द्वारा मां की बगिया तैयार करने में की गई मेहनत की सराहना की। जनपद शिक्षा केंद्र अमला बीआरसीसी पीएल रैदास,बीएसी ब्रजेश श्रीवास्तव, एकीकृत माध्यमिक शाला धमकी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, घनश्याम पटेल,मनीष त्रिपाठी,
ओम दुबे, स्मृति शर्मा, प्रमोद रजक उपस्थित रहे।