नपा अध्यक्ष संध्या दुबे ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
सिहोरा
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने गत दिवस करीब 18 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन श्रीराम वाटिका का भूमिपूजन कंकाली मंदिर के पास वार्ड नंबर 3 में किया। कार्यभार सम्हालने के बाद अध्यक्ष श्रीमती दुबे का यह पहला विकास की तरफ बढता कदम है। वार्ड में लम्बे समय से शादी विवाह जैसे अनेक आयोजनों के लिए आमजन मांग कर रहे थे।
इस वार्ड की पार्षद श्रीमती रीता शुक्ला ने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया था की परिषद के गठन होते ही वे इस मांग को पूरी करेगी और आज नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से उन्होंने पूरा भी कर दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे, पार्षद अंकुश नायक,गगन जैन,शैलेंद्र दुबे,अनिल पिल्लई,दिनेश गुप्ता,मदन बर्मन, मंकु जैन आदि उपस्थित थे।