पर्यावरण को सुरक्षित करने मुक्तिधाम में रोप फलदार छायादार पौधे
जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा में हुआ विशेष आयोजन
सिहोरा
पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित बनाए रखने लगातार अभियान चल रहे। इसी कड़ी में जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा में ग्राम के सरपंच पंच और ग्रामीणों ने मुक्तिधाम में फलदार और छायादार पौधे रोप। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने संकल्प लिया वे इन पौधों को सुरक्षित भी रखेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।
ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच मोहन मिश्रा, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गजेंद्र दीक्षित, देवेंद्र जैन, सुनील जैन, जय कुमार पांडे, आनंद मोहन दाहिया, सन्मत जैन, शंकर जायसवाल, सोनम राय अशोक पांडे ने ग्राम स्थित मुक्तिधाम में नीम, हर्रा, आंवला, आम और पीपल के पौधे रोप कर उन्हें सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में सदन सोनी, पानबाई सुखचैन, ओमप्रकाश बर्मन, सुकरती बाई, उर्मिला बाई, जग्गोबाई, वंदना विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल उपस्थित थे।