देर रात क्रेन की मदद से लोडिंग वाहन, बुरी तरह हो गया था क्षतिग्रस्त
गणेश विसर्जन के दौरान इंद्राना हिरण नदी में गया था डूब
मझौली
इंद्राना हिरन नदी के सामू घाट में शनिवार को गणेश विसर्जन के दौरान गहरे पानी में गिरे लोडिंग वाहन को देर रात क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। गहरे पानी में डूबने से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लोडिंग वाहन को नदी से निकालने के लिए जबलपुर से देर रात क्रेन बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।
मालूम रहे कि इंद्राना हिरण नदी के सामू घाट में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान लोडिंग 407 क्रमांक एमपी 20 जीए 3027 हिरण नदी में डूब गया था। ड्राइवर की सीट के पास बैठा एक 12 वर्षीय बालक अनुराग कोल भी वाहन के साथ नदी में गिर गया था। स्थानी ग्रामीणों की मदद से नदी में कूदकर किसी तरह बालक की जान बचाई जा सकी थी।
30 गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी, दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक जिम्मे
मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंद्राना पुलिस चौकी के जुम्मे 30 गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। जबकि चौकी में चौकी प्रभारी, दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक के जुम्मे है। अमले की कमी के चलते गणेश प्रतिमा विसर्जन में इतने से अगले को किस-किस जगह सुरक्षा के लिए लगाया जाए। जबकि पुलिस चौकी में 9 लोगों का स्टाफ स्वीकृत है।