भारी भरकम हाईवा से रोड के परखच्चे उड़े
कॉलोनी वासियों का निकलना बना दूभर
सिहोरा
नगर के वार्ड क्रमांक 12 मैं नई बसाहट पालीवाल कॉलोनी में खस्ता हालत मुरम मार्ग में भारी भरकम हाईवा गुजरने से पूरे मार्ग के परखच्चे उड़ गए हैं और कॉलोनी वासियों को मार्ग से गुजरना दूभर बन गया है क्षेत्रवासियों ने ने गुरुवार को नगर पालिका सीएमओ को शिकायत दी तथा शुक्रवार को छत विक्षिप्त मार्ग में मुरूम की पूरी करवाकर मार्गो को हाईवा का आवागमन प्रतिबंधित कराए जाने की मांग की है क्षेत्रवासी भाजयुमो पूर्व प्रदेश सदस्य अंकित तिवारी की अगुवाई क्षेत्रवासी अंशुमान अवस्थी राजा पहारिया प्रकाश सिप्पी किस्सू दुबे अमन अग्रवाल शुभम द्विवेदी शुभम श्रीवास्तव सनिल यादव सोनू साहू ने सीएमओ लक्ष्मण सरस को शिकायत दी शिकायत में बताया गया कि पालीवाल कॉलोनी की बसाहट खेत में है यहां रोड नाली का कोई इंतजाम नहीं है तथा बारिश में कॉलोनी की सड़कें लबालब तब्दील हो जाती है नगर पालिका प्रशासन का ध्यान कॉलोनी की सड़कों पर बिल्कुल नहीं होने से सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है बाकी रही सही कसर मार्ग से गुजरने वाले हवा निकल रहे हैं बताया जाता कॉलोनी के बीचो-बीच नगर के ट्रैक्टर व्यवसाई का निर्माण कार्य जारी रहने से मुरूम रेत के परिवहन में हाईवा गुजरते हैं