मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना : नगरीय
निकायों में लगेंगे मार्गदर्शन शिविर 27 से
जबलपुर
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करने जिले के सात नगरीय निकायों में 27 से 30 दिसम्बर तक मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक के अनुसार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देश पर लगाये जा रहे इन शिविरों में युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी तथा स्वयं की ईकाई स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत आयोजित किये जाने वाले मार्गदर्शन शिविरों में पहला शिविर मंगलवार 27 दिसम्बर को पाटन में लगाया जायेगा। बुधवार 28 सितम्बर को ये शिविर कटंगी और शहपुरा में लगाये जायेंगे। इसी प्रकार गुरूवार 29 दिसम्बर को भेड़ाघाट और सिहोरा में तथा शुक्रवार 30 दिसम्बर को बरेला एवं मझौली में मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।