रोजगार मेले में 336 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
जबलपुर
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आज युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जॉबफेयर का आयोजन कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकि योग्यता वाले कुल 569 आवेदकों का ऑनलाईन/ऑफलाईन पंजीयन हुआ। मेले में उपस्थित कुल निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 336 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। जिनमें सम्पूर्ण समिति में 16, भारतीय एक्सा में 13, भारतीय जीवन बीमा निगम में 55, नव किसान बायोटेक में 18, पिज्जा हट में 19, एलबी लीजिंग माइक्रो फायनेंस में 14 , एसबीआई लाईफ में 27, सोफटेक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड में 95, आईसेक्ट में 48, सोनाटा में 20, डॉक्टर रेड्डी में 11 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आज युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जॉबफेयर का आयोजन कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकि योग्यता वाले कुल 569 आवेदकों का ऑनलाईन/ऑफलाईन पंजीयन हुआ। मेले में उपस्थित कुल निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 336 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। जिनमें सम्पूर्ण समिति में 16, भारतीय एक्सा में 13, भारतीय जीवन बीमा निगम में 55, नव किसान बायोटेक में 18, पिज्जा हट में 19, एलबी लीजिंग माइक्रो फायनेंस में 14 , एसबीआई लाईफ में 27, सोफटेक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड में 95, आईसेक्ट में 48, सोनाटा में 20, डॉक्टर रेड्डी में 11 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।