डब्ल्यूसीआर जबलपुर ने बनारस को एकतरफा मुकाबले में बनारस को 85 रनों से हराया
श्री विष्णु वराह अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
मझौली
अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मुकाबला डब्ल्यूसीआर जबलपुर और बनारस के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डब्ल्यूसीआर जबलपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में सोहिल मकसूद की 54 गेंदों में 58 रन की पारी की मदद से 160 रन 5 विकेट खोकर बनाए। जवाब में बनारस ने 15.5 ओवर में सभी विकट खो कर कुल 85 रन ही बना सकी जबलपुर ने यह मैच 75 रन से जीत लिया।
सोहिल मकसूद को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया कल का मुकाबला डब्ल्यूसीआर जबलपुर और सतना नागोद के बीच खेला जाएगा। आज के मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व रणजी प्लेयर विक्रम जनसारी ,ब्रजेश पटेल , उमेश उपाध्याय , गिरीश पालीवाल , ब्रजेश दुबे , रामराज राजपूत ,मनीष जैन ,मनोरंजन राय ,गोविंद कुशराम , अब्दुल खान , रत्नेश कुररिया , भूपेंद राजपूत , राजेंद्र चौरसिया रहे। मैच के अंपायर अमीन खान और संजय पटेल रहे।