ओशो फ्रेगरेंस समिति ने परम सदगुरु ओशो का 91वां जन्मदिवस
मझौली
परम सदगुरु ओशो के 91वां जन्म दिवस 11 दिसंबर 2022 दिन रविवार को बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मझौली में ओशो फ्रेगरेंस समिति के द्वारा मनाया गया। ओशो के द्वारा दिशा निर्देशित भिन्न-भिन्न अभियानों का आयोजन किया गया। जिसमें कुंडली ध्यान, ब्रह्मा ध्यान का संचालन आचार्य अरविंद बाबा जबलपुर एवं आचार्य दौलत विजरावगढ़ के द्वारा किया गया l
ओशो अवतरण दिवस महोत्सव का आयोजन मझौली में हम सबके प्रिय आदरणीय आचार्य अरविंद बाबा एवं आचार्य ललित बाबा के सानिध्य में मझौली में मझौली सुगंध मित्र संघ (ओशो फ्रेगरेंस फ्रेंड्स एसोसिएशन) के द्वारा एक दिवसीय ध्यान योग शिविर का भव्य आयोजन सुबह 9 से शाम तक (बर्थडे सेलिब्रेशन) किया गया है। इस अवसर पर स्वामी मुकेश , स्वामी अमित साहू, स्वामी धर्मेंद्र पटेल, स्वामी संजय पटेल, स्वामी सोमू, स्वामी उमाशंकर , स्वामी राम सोनी, स्वामी दीपक चक्रवर्ती, स्वामी रीगन जत्ती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।