डब्ल्यूसीआर जबलपुर सेमीफाइनल में पहुंची
श्री विष्णु वराह कब अखिल भारती लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता : दूसरे क्वार्टर फाइनल में नागौद सतना को हराया
मझौली
अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला डब्ल्यूसीआर जबलपुर और नागौद सतना के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते नागौद सतना ने निर्धारित 20 ओवरों में अमित शर्मा की 45 गेंदों पर 54 रनों की पारी की बदौलत 176/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सूरज सिंह सेंगर की धुआंधार पारी 70 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में प्राप्त कर लिया। सूरज की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथि विनय असाटी, नगर परिषद पाटन की अध्यक्ष आचार्य, उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव के द्वारा दिया गया। कल पहला सेमीफाइनल डब्ल्यू सी आर जबलपुर और एमएच जबलपुर के बीच खेला जाएगा।