किसानों को मुद्दत के नाम पर ठगने वाले व खाद को अधिक कीमत पर बेचने वाले व्यापारियों पर दर्ज हो आपराधिक प्रकरण
आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर नाम सिहोरा एसडीएम को सौपा ज्ञापन
सिहोरा
सिहोरा कृषि उपज मंडी के व्यापारियों द्वारा किसानों से 2 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक मुद्दत काटी जा रही है, जो किसान मुद्दत देने से मना करता है उससे उपज नहीं खरीदी जाती है व कई प्रकार की बहाने बाजी की जाती है।।मुद्दत के लिये किसानों को मजबूर किया जाता है । पकडे जाने पर मंडी प्रशासन द्वारा केवल व्यापारी का लायसेंस कुछ दिनों के लिय रद्द किया जाता है । ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसानों के साथ नही बल्कि व्यापारियों के साथ खड़ा है। किसानों को मुद्दत और अधिक दामों पर खाद बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। यह बात आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए कही।
आप के विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा ,मनोज जैन,मुन्ना राय,प्रमोद सिंह ठाकुर,अमजद मंसूरी श्रीमती तसलीमा मंसूरी,श्रीमती संगीता विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा,ओमप्रकाश पटैल ने बताया कि इससे पहले भी किसानों द्वारा मंडी प्रशासन,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस ,खितौला थाना व कलेक्टर जबलपुर, सचिव, सचिवालय कृषि विभाग भोपाल व एसपी जबलपुर सहित सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई लेकिन किसी भी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की गई, न ही आपराधिक मामला दर्ज किया गया किसानों की सीएम हेल्पलाईन भी बंद कर दी जाती है । भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट व्यापारियों की उच्च स्तरीय जांच कर आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। ज्ञापन सौपते समय आप के अमित विश्वकर्मा,ओमप्रकाश पटैल,प्रवीण पटैल,जितेन्द्र श्रीवास आदि कार्यकर्ता उपस्थति थे।