गोसलपुर में सडक किनारे खुलेआम छलक रहे जाम
कार्यवाही की आपेक्षा : महिलाओं की फजीहत
सिहोरा
जहां एक तरफ शराब माफियाओ पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, वहीं
दूसरी तरफ गोसलपुर क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा की बिक्री जोरों पर है। पुलिस की अनदेखी के कारण शाम होते ही सडक किनारे चल रही चाय पान की दुकानों होटलो में जाम छलकने लगते हैं। थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बरनू तिराहा, स्टेशन तिराहा, शंकर कॉलोनी, बस स्टैंड, रामलीला मैदान, खजुरी रोड, खेल स्टेडियम शांतिनगर, रामलीला मैदान यज्ञशाला कछपुरा सहित अनेक
जगहो पर शाम ढलते ही सड़क
किनारे स्थित चाय पान की दुकानें, होटलें मयखाने में तब्दील हो जाती हैं। साथ ही हाईवे पर संचालित होटल ढाबो में
खुलेआम शराब परोसी जा रही है। शराबियों के जमावड़े के कारण आम नागरिकों व महिलाओं का कई गलियो से निकलना दूभर हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है और पुलिस तमाशवीन बनकर सब देखती रहती है। शराबियों द्वारा की जा रही शराब खोरी व गाली गलौज हुडदंग के कारण सभ्य समाज के जीवन पर खलल पैदा हो रही है।
इनका कहना
सड़क किनारे शराब खोरी करने वाले शराबियों के ऊपर सतत नजर रखी जा रही है और कार्यवाही भी होती है। अब
अभियान के तहत शराबियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
अनिल मिश्रा, प्रभारी थाना गोसलपुर