गोसलपुर पीएचसी में एलटीटी ऑपरेशन संपन्न
सिहोरा
सिहोरा तहसील के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर में बुधवार को मध्य प्रदेश शासन के परिवार स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण करने के मकसद से महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 26 आपरेशन हुए।
इनका रहा सहयोग
सर्जन डॉ. अंशुमान मिश्रा
डॉ. दीपक गायकवाड डां.मारुति राज आई.के.उपाध्याय मोनिका रानी सेन असगर खान रोशनी तिवारी शकीला मंसूरी अंकिता मिश्रा आराधना विश्वकर्मा ज्योति राजभर शामिल थी बीएमओ ने बताया की प्रत्येक बुधवार को पीएचसी गोसलपुर में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है।