गर्भवती महिलाओं को मिला पोषण आहार, हुआ टीकाकरण उचित खान पान की दी सलाह
सिहोरा
परियोजना कार्यालय सिहोरा के अंतर्गत गांधीग्राम सेक्टर के तहत गोसलपुर में संचालित पांच आंगनवाड़ी केंद्रों में मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार माह के प्रत्येक मंगलवार को मिलने वाले पोषण आहार के क्रम मे गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को सूखा पोषण आहार आंगनवाड़ी केंद्रों से वितरित किया गया।
गर्भवती महिलाओं कोउचित खानपान पोस्टिक आहार एवं स्वच्छता अपनाने की समझाइश दी गई
इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंनतला ठाकुर माया झारिया शशीता खटीक उपस्थिति थी।