नहर किनारे सड़क को ठेकेदार ने कर दी नष्ट
खेतों तक पहुंचने में किसानों को
परेशानी, संबंधित विभाग के अधिकारी
सुनने को तैयार नहीं
सिहोरा
नर्मदा विकास विभाग सिहोरा के तहत शहपुरा माइनर नहर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा सिलुवा हार मे भदम रोड पर पटैल पाली हाउस के पास सीताराम पटेल के खेत से सुशील पालीवाल के खेत तक की कच्ची सडक जिसकी लंबाई लगभग 500 मीटर होगी इस स्थान की पूरी मिट्टी ठेकेदार द्वारा खोद दी गई है।
जिससे किसानों को अपने खेतों तक ट्रैक्टर ले जाने में परेशानी हो रही है। कृषक दीपक पटेल ने बताया की पूर्व से नहर किनारे बढ़िया सड़क बनी थी, परंतु शहपुरा माइनर नहर के ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से यहां की मिट्टी निकाल ले गये। जिससे यहां गड्ढा हो गया किसानों के ट्रैक्टर नहीं निकल पा रहे है जिससे किसानों को अपने खेतों तक खाद बीज स्प्रे करने हेतु वाहन ले जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान चमन भाई पटेल कैलाश चंद पटेल गोविंद काछी राम अवतार पटेल श्याम पटेल बबलू पटेल ने बताया की इस आशय की जानकारी नर्मदा नहर विभाग सिहोरा के एसई अनिल तिवारी को दे दी है। परंतु अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।