सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सिहोरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिहोरा नगर इकाई द्वारा सरस्वती शिशु उच्चतर/ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता विभाग संयोजक सिप्तेन रजा, प्राचार्य विनोद गर्ग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
विभाग संयोजक सिप्तेन रजा ने विद्यार्थियों के समक्ष बाबा साहेब की जीवनशैली एवं उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के पुनर्निर्माण तक की यात्रा से अवगत कराया तथा प्राचार्य विनोद गर्ग ने बताया कि बाबा साहेब ने किस प्रकार सामाजिक जातिगत भेदभाव को दूर किया और समाज को जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम में जिला संयोजक राजवीर वासदेव, दीक्षा ठाकुर, ऋषभ द्विवेदी, दीपक साहू, हेमन्त खरे, मुस्कान कार्डा, आशीष नामदेव, प्रेम सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।