धान खरीदी केंद्र में धर्म कांटा से हो तुलाई, पोला और खाड़ में बनाया जाए खरीदी केंद्र
भारतीय किसान संघ ने मझौली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
मझौली
मझौली में भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और बताया कि धान खरीदी केंद्र में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए पोला और खाड़ में धान खरीदी केंद्र बनाया जाए। धान खरीदी केंद्रों में धर्म कांटा से धान की तुलाई की जाए जिससे किसानों के समय की बचत हो क्योंकि किसानों का अभी खेती कार्य चल रहा है।
पोला के जो घरेलू ट्रांसफार्मर जला हुआ है उसे बदला जाए, धान खरीदी केंद्रों में स्लॉट बुक में ईकेवाईसी को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें हल किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जो ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं उन्हें तुरंत बदला जाए। तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सभी भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा है जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, महामंत्री रंजीत पटेल एडवोकेट रोहित ,आशुतोष पटेल विनीत बर्मन आदि किसान सम्मिलित हुए।