विवेक देशमुख
मल्हार। नगर पंचायत मल्हार क्षेत्र में आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु शनिवार को मंगलभवन मल्हार में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगे इस शिविर में अलग-अलग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में मल्हार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्या लेकर निराकरण के लिए पहुंचे। इस शिविर में मस्तुरी एसडीएम,सीओओ, तहसीलदार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जन समस्या निवारण शिविर में लगभग 200 आवेदन प्राप्त हुए, नगर पंचायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मुख्य रुप से आवास, पेंशन एवं पट्टे की मांग की गई है।
इस शिविर में प्रसाशनिक अधिकारियों कर्मचारियों सहित मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय, नगर पंचायत सीएमओ मनोज बंजारा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व मल्हार एल्डरमैन अमित पांडे,केकेसी जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी,नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत,एल्डरमैन किरण पाटले, नवीन अग्रवाल,पार्षदगण, महामंत्री रघुराज पान्डेय, जनप्रतिनिधि सतीश वर्मा,सहकारी संस्था प्रबंधक भागबलि घृतलहरे,गोलू पान्डेय, आसपास के सरपंच व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।