विवेक देशमुख
बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा के ग्राम शुकूलकारी में विश्व प्रवासी मजदूर दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को राजेश्वर भार्गव राजमहंत सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ने विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विश्व प्रवासी मजदूर संघ के ब्लांक संचालक सुरेश बंजारे रामेश्वर डहरिया सचिव संजय गंधर्व रामप्यारे राय कृष्णाकुर्रे भागबाई श्रीवास मितानिन भगवंतीन श्रीवास मितानिन भगेला पैकरा पहलदास ओग्रे राज्य समन्वयक प्रवासी मजदूर श्रीमति रामकुंवर ममताS HSसदस्य लोकनाथबंजारे रोशन सिन्हा साथ में जय मादूर महिला स्व सहायतासमूह गौरा गौरी समूह सितला समूहओ ग्राम शुकूलकारी के समस्थ महिला समूहो के सदस्यों ने आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए आग्रह किया गया जिसे सम्माननीय सभापति ने महिला दिवस मनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और गुरु पर्व पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाऐ दी।
कार्यक्रम में उपस्थित विश्व प्रवासी मजदूर संघ के ब्लांक संचालक सुरेश बंजारे रामेश्वर डहरिया सचिव संजय गंधर्व रामप्यारे राय कृष्णाकुर्रे भागबाई श्रीवास मितानिन भगवंतीन श्रीवास मितानिन भगेला पैकरा पहलदास ओग्रे राज्य समन्वयक प्रवासी मजदूर श्रीमति रामकुंवर ममताS HSसदस्य लोकनाथबंजारे रोशन सिन्हा साथ में जय मादूर महिला स्व सहायतासमूह गौरा गौरी समूह सितला समूहओ ग्राम शुकूलकारी के समस्थ महिला समूहो के सदस्यों ने आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए आग्रह किया गया जिसे सम्माननीय सभापति ने महिला दिवस मनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और गुरु पर्व पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाऐ दी।