सीता कौशल जांजगीर
बलौदा। परम पूज्य संत शिरोमणी बाबा गुरुघासीदास जी की 266वीं जयंती पर ग्राम पंचायत कोरबी के आश्रित ग्राम अचानकपुर में आयोजित दो दिवसीय जयंती समारोह का समापन बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा के मुख्यातिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे बसपा अकलतरा विधानसभा प्रभारी श्री चंद्रकांत डहरिया एवम सुरेंद्र बंजारे जी श्रीमति सुनीता सुरेंद्र कांत जी सरपंच ,सुरेंद्र कांत जी रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा जैतखंभ का पूजा अर्चना किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विनोद शर्मा ने कहा की हमे बाबा के बताए हुए मार्ग पर चलते हुये अपने जीवन मे सत्य और अहिंसा को आत्मसात करना चाहिए। हिंसा, चोरी, नशा, झूठ एवम व्यभिचार से दूर रहना चाहिए। यही बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा ने हमे मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया था।
कार्यक्रम को चंद्रकांत डहरिया, सुरेंद्र बंजारे, सुरेश जस्कर, प्रेम जांगड़े एवम सुरेंद्र कुर्रे(सरपंच प्रतिनिधि) ने भी संबोधित किया।
मंच संचालन सुदर्शन कांत, त्रिलोचन एवम संजय भारद्वाज ने किया एवम आभार प्रकट बैसाखू राम भारद्वाज ने किया।
उक्त कार्यक्रम में लक्ष्मण भारद्वाज, दिनेश कुमार जोशी, चंद्रकुमार भारद्वाज, गीता प्रसाद कांत, लक्ष्मीनारायण पाटले, निकाराम भारद्वाज, लम्बालक, राजकुमार, मनहरण, नीलम भारद्वाज, गेंदराम, रामकुमार, लक्ष्मी भारद्वाज, नंदकुमार, असीम भारद्वाज, प्रकाश चन्द्र, सीतराम, सकदेव, अनिल कुमार, भागीरथी, राकेश जोशी, उमाशंकर, ऋषिकुमार, जगत, ज्योति पाटले, नरेंद्र कुमार, लखेश्वर, हरिराम बहोरन, रामरतन, दिलीप भारद्वाज, रोहित, रमेश, सतीश, संतोष, गौतम, विक्रम, अशोक, रंजीत, विजय, दिलेराम, दिलहरन, दीपक, संदीप, बसन्त, वीरेंद्र, सुधीर, अमित, जयपाल, अरविंद, किशनकांत, द्वारका, सत्यम, सुशीला डहरिया आ.बा. कार्यकर्ता, रामनारायण साहू, नारायण गुरुजी, डॉ. पवन देवांगन, जितेंद्र, रामखिलावन, उमेश, सचिन(पिंटू), प्रमोद, नीरज, शिवकुमार, देवप्रसाद, रामलाल, शिशुपाल, टीकम, विनोद एवम भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।