रोमांचक मुकाबले में नागपुर की 1 रन से जीत दिल्ली को सेमीफाइनल में हराया
श्री विष्णु वाराह कप अखिल भारतीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
मझौली
श्री विष्णु वराह कप अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए दिल्ली की टीम ने ऐसे सही साबित करते हुए नागपुर की टीम को 135 रनों पर रोक दिया। नागपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए बालकृष्ण ने शानदार अर्धशतक 50 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वही दिल्ली के देव ने 4 विकेट लिए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गवाते हुए इस रोमांचक मुकाबले को 1 रन से गंवा दिया। रमन ने दिल्ली की तरफ से संघर्ष करते हुए 39 रन बनाए पर जीत नहीं दिला सके। बालकृष्ण को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथि गामा सोनकर शकील भाई जान गिरीश पालीवाल राजेंद्र चौरसिया रत्नेश सोनी द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर राहुल जैन संजय पटेल कॉमेंटेटर अनुराग दुबे अब्दुल खान पुनीत सेट्टी आशीष तिवारी राममिलन राजपूत स्कोरर रामराज राजपूत चंदन राजपूत रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा