मस्तुरी । ग्राम पंचायत पेंड्री मे जल जीवन मिशन के तहत 48 लाख की राशि के लागत से बनने वाली पाइपलाइन विस्तार का भूमिभूजन पूजा अर्चना कर श्री फल फोड़ कर जनपद पंचायत मस्तुरी के सहकारिता एवं उद्योग सभापति दामोदर कांत के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ में ग्राम पंचायत पेंड्री प्रभारी सरपंच प्रीतचन्द्राकर, टी आर जोशी, इंजी.आशीस कुमार साहु, बिरेन्द्र अनुरागी, शैलेन्द्र जयसी, अरुण खांडे, शिलाऊ भास्कर , विकाश धीरज, रामधनी बघेल एवं ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
जल जीवन मिशन के तहत 48 लाख राशि की लागत से बनने वाली पाइपलाइन विस्तार का सहकारिता एवं उद्योग जनपद सभापति दामोदर कांत ने किया भूमिपूजन
byNews
-
0