दिल्ली ने नेशनल क्लब मझौली को 8 विकेट से दी मात
श्री विष्णु वाराह अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
मझौली
श्री विष्णु कप अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मुकाबले में नेशनल क्लब मझौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 105 पर ऑलआउट हो गई। नेशनल मझौली की ओर से नरेंद्र सोनकर ने सर्वाधिक 35 रन वही देव ने तीन विकेट दिल्ली की तरफ से हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 13 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथि गिरीश पालीवाल अरुण जति उमेश उपाध्याय मनोरंजन राय राजेंद्र चौरसिया कॉमेंटेटर राममिलन राजपूत आशीष तिवारी स्कोरर आदित्य त्रिपाठी रामराज राजपूत मौजूद रहे। शुक्रवार को दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच मैच होगा।