बिलासपुर। लायंस क्लब सार्थक समृद्धि की अध्यक्ष लायन मोनिका लांबा ने मगंलवार को अपने दिवंगत ससुर स्वर्गीय रविंद्र पाल लांबा जी की जन्म जयंती पर कोनी स्थित वृद्धाश्रम में वस्त्र का वितरण किया
इस अवसर पर श्रीमती लम्बा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है, इसलिए स्वैच्छिक संगठनों व समाज के संपन्न लोगों को बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। लायन उज्ज्वला ने कहा कि लायंस क्लब सार्थक समृद्धि वर्षो से समाज उत्थान के कार्य कर रहा है। ट्रस्ट ने लड़कियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी काम कर रही है।
मगंलवार को सुनील लांबा उनकी माताजी एवं लायन मोनिका लांबा वृद्धों के साथ अपना समय व्यतीत किया साथ ही आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली एवं और एक वॉकर एवं एक सदस्य के आंखों की जांच तत्काल करवाने की बात कही
जिसमे लायंस क्लब की चार्टर अध्यक्ष डॉ हर्षा शर्मा अध्यक्ष मोना लांबा एवं लायन डा उज्जवला कराड़े ने तत्काल अपनी सहमति देकर जल्दी इसकी व्यवस्था करने पर सहमति दी।