विवेक देशमुख
मस्तूरी। जनपद पंचायत मस्तूरी में ग्राम पंचायत जुनवानी के आश्रित ग्राम कटहा मे आयोजित उद्यान विभाग पोषण बाड़ी योजना की तहत सब्जी बीज एवं मिर्च, टमाटर, बैंगन के पौधों का वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद पंचायत मस्तुरी के सहकारिता एवं उद्योग सभापति दामोदर कांत के हाथों किया गया वितरण इस अवसर मे सुरेश बंजार, गुलशन सुमन, ब्यासनारायण कुर्रे (किसान मित्र), संदीप कुर्रे (उद्यान विभाग), अशोक दिवाकर (किसान मित्र), पुरुषोत्तम पटेल, राजेश यादव, गंगाराम, मनाराम पंचराम, रोहित, विजय, अहिल्या बाई स्व सहा समूह, छतराम, भागबली पटेल, सुखदेव पटेल एवं बड़ी संख्या मे ग्राम वासी सम्मिलित हुए।